- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- 11 सितम्बर 2021 को होगा नेशनल लोक...
11 सितम्बर 2021 को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन!
डिजिटल डेस्क | सीधी म.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे वर्ष 2021 मे आयोजित नेशनल लोक अदालतों के क्रम मे वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 सितम्बर 2021 को जिला न्यायालय सीधी तथा व्यवहार न्यायालय चुरहट/मझौली/रामपुर नैकिन मे किया जावेगा।
नेशनल लोक अदालत मे न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, चेक बाउंस के प्रकरण, धन राशि वसूली के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरणों, श्रम न्यायालयों मे लंबित प्रकरणों, विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त विद्युत, बैक वसूली, नगरीय निकाय, चेक बाउंस आदि से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया जावेगा।
नेशनल लोक अदालत मे आपसी समझौता राजीनामा से प्रकरण का निराकरण करने से पक्षकारों के समय एवं धन की बचत होती है एवं प्रकरणों मे लगी कोर्ट फीस की वापसी भी हो जाती है। नेशनल लोक अदालतों के संबंध मे अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी मे सम्पर्क किया जा सकता है।
Created On :   29 July 2021 1:47 PM IST