एग्रोविजन कृषि प्रदर्शनी में छाएगी नई टेक्नालॉजी, 23 से आयोजन

National Agricultural Exhibition will be organized in Nagpur
एग्रोविजन कृषि प्रदर्शनी में छाएगी नई टेक्नालॉजी, 23 से आयोजन
एग्रोविजन कृषि प्रदर्शनी में छाएगी नई टेक्नालॉजी, 23 से आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एग्रोविजन कृषि प्रदर्शनी में इस बार नई टेक्नॉलाजी छाने वाली है। एग्रोविजन की ओर से दशकपूर्ति समारोह मनाया जा रहा है। इस समारोह के तहत 23 से 26 नवंबर तक रेशमबाग मैदान पर राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस कृषि प्रदर्शनी में महाराष्ट्र सहित 6 राज्यों की सरकारों का सहयोग रहेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदर्शनी के मुख्य प्रवर्तक भू-तल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से आधुनिक कृषि तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा। विविध क्षेत्र में कृषि  विशेषज्ञों व किसानों के माध्यम से उन्नत खेती की जानकारी दी जाएगी। नितीन गडकरी ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

350 स्टॉल लगेंगे
श्री गडकरी ने बताया कि, कपास, सब्जी, हरित गृह व शेडनेट तकनीकी ज्ञान, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि वित्त आपूर्ति, समूह खेती, जैविक खेती, चंदन खेती, संतरा प्रक्रिया, जलयुक्त शिवार, सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे अनेक विषयों पर कार्यशाला के साथ ही हल्दी व अदरक उत्पादन प्रक्रिया, फूलों की खेती, प्राकृतिक खेती, कुक्कुट पालन, गन्ना उत्पादन विषयों पर कार्यशाला होगी। एनडीडीबी के सहयोग से 24 नवंबर-2018 को विदर्भ का दूध व्यवसाय विकास व 25 नवंबर को बांस उत्पादन व अवसर विषय पर परिषद होगी। खेती संबंधित उत्पादन करने वाली बड़ी कंपनियां, संशोधन संस्था, शासकीय विभाग, विविध विश्वविद्यालयों के साथ काम कर रहे विशेषज्ञों, संशोधनकर्ताओं की ओर से उन्नत खेती के बारे में प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। प्रदर्शनी में 350 स्टाल लगेंगे। 

एग्रोविजन अवार्ड 
कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को एग्रोविजन अवार्ड-2018 प्रदान किया जाएगा। असिंचित क्षेत्र में विकास कार्य के अलावा जल संवर्धन, दूध व्यवसाय जैसे मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड दिया जाएगा।

एक किसान, एक ट्रांसफार्मर : बावनकुले
ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, सिंचाई के लिए बिजली व पंप देने की योजना पर प्रभावी काम हो रहा है। 5 एकड़ जमीन के मालिक किसान को एक बिजली ट्रांसफार्मर दिया जाएगा। सोलर बिजली के इस प्रकल्प का निर्णय लिया गया है। 3.50 लाख रुपए की कीमत का बिजली पंप किसानों को 20 हजार रुपए मेें देने की भी योजना है। प्रेस कांफ्रेंस में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, महापौर नंदा जिचकार, जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, सुलेखा कुंभारे, रवि बुरटकर, गिरीश गांधी, देवेंद्र पारेख, रमेश मानकर, अशोक मानकर, डॉ. सी.डी. मायी उपस्थित थे।
 

Created On :   19 Nov 2018 4:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story