प्रश्न मंच के मेगाफाइनल में गोटेगांव के हर्षित ने मारी बाजी

Narsinghpur district level question forum competition
प्रश्न मंच के मेगाफाइनल में गोटेगांव के हर्षित ने मारी बाजी
प्रश्न मंच के मेगाफाइनल में गोटेगांव के हर्षित ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । नरसिंहपुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता के 19वें वर्ष 2018 के मेगा फायनल में देव मुरलीधर हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्र हर्षित नेमा ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कड़ी स्पर्धा के बीच हर्षित ने बेहतर बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया।
इस हेतु इन्हें 5001 रू. की राशि तथा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है। इसी क्रम में मो. अफजल देव मुरलीधर हायर सेकेण्डरी स्कूल गोटेगांव को द्वितीय पुरस्कार 3001 रू. की राशि तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवारी पान के छात्र रीतेश पारासर नेे 2001 रू. की राशि तृतीय पुरूष्कार के रूप में प्राप्त किया तथा इन्हें स्मृति चिन्ह से भी पुरस्कृत किया गया। कैलाश कलवानी न्यू ऐरा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल गाडरवारा को प्रतियोगिता के सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1001 रू., स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
ये भी हुए पुरस्कृत
प्रश्नोत्तरी के क्रम में दर्शक दीर्घा की ओर से रोचक प्रश्नों के दौरान समय सीमा में सटीक जबाब देते हुये तबस्सुम खांन उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, हर्षित नेमा देवमुरलीधर स्कूल गोटेगांव, दौलत सिंह नेहरू उ.मा.विद्यालय नरसिंहपुर, विभोर नामदेव देव मुरलीधर हायर सेकेण्डरी स्कूल गोटेगांव,अभिषेक कुर्मी न्यू ऐरा उमा विद्यालय गाडरवारा, विपाशु पटैल सरस्वती उमा विद्यालय. गाडरवारा, विकास कौरव न्यू ऐरा उमा विद्यालय गाडरवारा  रूपा थापा एसडीएम कन्या उमा विद्यालय नरसिंहपुर, आस्था ठाकुर सरस्वती उ.मा. विद्यालय नरसिंहपुर, घनश्याम पटैल उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर ने आकर्षक पुरस्कार प्राप्त किये।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर के मुख्य आतिथ्य एवं शासकीय उत्कृष्टता विद्यालय नरसिंहपुर की प्राचार्य जीडी गढ़ेवाल की अध्यक्षता द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन कर किया गया। क्विज मास्टर की भूमिका में कैप्टन पराग नेमा ने अनेक रोचक चरणों के माध्यम से क्विज संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना दुबे एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती दीपिका शर्मा द्वारा किया। कार्यक्रम में समस्त एमआईएमटी स्टॉफ मेम्बर्स, अभिभावक गण एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवक, शिक्षार्थी सभा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहीं।

 

Created On :   12 Feb 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story