किसानों से चर्चा के लिए तैयार केन्द्र सरकार, मंत्री तोमर बोले- आंदोलन हल नहीं

Narendra Singh Tomar said that the central government is ready for talks on agricultural laws
किसानों से चर्चा के लिए तैयार केन्द्र सरकार, मंत्री तोमर बोले- आंदोलन हल नहीं
किसानों से चर्चा के लिए तैयार केन्द्र सरकार, मंत्री तोमर बोले- आंदोलन हल नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार ने एक बार फिर आंदोलनरत किसान संगठनों से बातचीत के लिए आग्रह किया है। केन्द्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी ओर से किसानों के विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत हुई है, ताकि इन समस्याओं का समाधान निकल सके। 

मंत्री तोमर ने कहा कि 9 दिसंबर 2020 को पत्र के माध्यम से भी किसान संगठनों को बिंदुवार समझाया गया है कि उनकी चिंताओं का सरकार ध्यान रख रही है। सरकार के कमेटी बनाने का भी प्रस्ताव दिया है। हालांकि, किसान संगठन कभी भी चर्चा करने के लिए सहमत नहीं हुए हैं। सिर्फ कानूनों को निरस्त करने की मांग की है। 

बीते मंगलवार को लोकसभा में हुए एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि आंदोलन का हल निकालने के लिए अब तक सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की बातचीत हुई है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने लिखित जवाब में कहा, सरकार की ओर से विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। लेकिन, अब तक समाधान नहीं निकला। उन्होंने ये भी कहा कि आंदोलन हल नहीं है। चर्चा की जानी चाहिए।

कृषि मंत्री ने नए कृषि कानूनों के फायदे भी गिनाए। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से एक इकोसिस्टम बनाना है, जिसमें कृषि उत्पादों की बिक्री का स्वतंत्र विकल्प मिल सके और किसानों को उचित लाभ मिले। तीनों कृषि कानूनों से किसानों से सीधे खरीद होगी। भंडारण सुविधाओं में तेजी से निवेश बढ़ेगा, जिससे ग्रामीण युवाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे। कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण: अधिनियम 2020 से किसानों को लाभकारी कीमतों की सुविधा के लिए व्यापार क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक प्रणाली को बढ़ावा देकर पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। इसी तरह आवश्यक वस्तु(संशोधन) अधिनियम 2020, ग्रामीण रोजगार सृजित करने के लिए भंडारण सुविधाओं में निवेश को प्रोत्साहित करता है।

 

Created On :   21 July 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story