- Home
- /
- 5 हजार की रिश्वत लेते नपं का लिपिक...
5 हजार की रिश्वत लेते नपं का लिपिक धराया
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। विभिन्न प्रकार के निर्माणकार्य के बिल मंजूर करने के लिए शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा मंगलवार की दोपहर नपं कार्यालय में की गयी इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी का नाम कुरखेड़ा निवासी देवीदास मुखरू देशमुख (45) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने नगर पंचायत के विभिन्न प्रभागों में सीसी सड़क निर्माणकार्य के साथ मंदिर सौंदर्यीकरण का कार्य किया है।
इस कार्य का थर्ड पार्टी बिल मंजूर करने के लिए लिपिक देशमुख ने शिकायतकर्ता से 5 हजार 400 रुपए की रिश्वत मांगी थी लेकिन रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने से शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना गड़चिरोली के एसीबी टीम को दी। शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम ने मंगलवार को जाल बिछाया और 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते लिपिक देशमुख को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी देशमुख के खिलाफ कुरखेड़ा पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीधर भाेसले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद ढोरे, पुलिस हवलदार नथ्थू धोटे, पुलिस नाईक राजेश पद्मगिरवार, श्रीनिवास संगोजी, पुलिस सपाही संदीप उडाण, तुलशिराम नवघरे आदि ने की।
Created On :   29 Jun 2022 3:53 PM IST