नाॅयलान मांजा से नपं के अकाउंटेंट का हाथ कटा

NAPs accountants hand cut off with nylon manja
नाॅयलान मांजा से नपं के अकाउंटेंट का हाथ कटा
चंद्रपुर नाॅयलान मांजा से नपं के अकाउंटेंट का हाथ कटा

डिजिटल डेस्क,  पोंभूर्णा (चंद्रपुर)। चंद्रपुर बल्लारपुर मार्ग के जुनोना बाबूपेठ उड़ान पुल के पास पोंभूर्ण नगर पंचायत के अकाउंटेंट उत्कर्ष हनुमानप्रसाद शर्मा पर पतंग उड़ाने का मांजा फंस गया। उन्होंने मांजा को दूर करने का प्रयास किया तो उनका हाथ मांजे की वजह से बुरी तरह से कट गया और उनके हाथ से खून की धार बहने लगी। उन्हें उपचार के लिए निजी हास्पिटल में दाखिल किया गया जहां हाथ में टाके लगे है। किस्मत से नॉयलान मांजा उनकी गर्दन पर नहीं था। पोंभूर्णा नपं के अकाउंटेंंट 8 दिसंबर की दोपहर किसी काम से चंद्रपुर आए थे।

अपना काम निपटाकर दोपहर 3 बजे अपनी बाइक में सवार होकर चंद्रपुर बल्लारपुर मार्ग से पोंभूर्णा के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही चंद्रपुर से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित जुनोना उड़ान पुल पर पहुंचे तो यह घटना हो गई। इसलिए नाॅयलान मांजा का उपयोग करने वाले और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्रतिवर्ष मकर संक्राति पर पतंग उड़ाने की परंपरा है। त्योहार के लिए महीने भर पहले से ही बाजारों में पतंग और नाॅयलान मांजा बेचने के लिए आ गया है। नाॅयलान मांजा की वजह से प्रतिवर्ष इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। प्रशासन के उचित ध्यान न दिए जाने की वजह से नाॅयलान मांजा बेचा और खरीदा जा रहा है। इसलिए किसी की जान पर बन आने के पूर्व ही पुलिस और मनपा प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठ रही है।

मनपा की चेतावनी की उड़ीं धज्जियां
भले ही मनपा ने नाॅयलान मांजा बेचने और भंडारण (स्टाक) करने वालों के खिलाफ क्रमश: 10 हजार और 1 लाख रुपए जुर्माने की चेतावनी दी है, लेकिन इस घटना से साफ होता है कि, मनपा प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाकर नायलान मांजा बेचा जा रहा है। जिसका यह उदाहरण है।
  
 

Created On :   10 Dec 2022 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story