नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के चुनाव घोषित

Nandgaon Khandeshwar Nagar Panchayat elections declared
नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के चुनाव घोषित
प्रशासन जुटा तैयारी में  नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के चुनाव घोषित

डिजिटल डेस्क,अमरावती। कोरोना काल में कार्यकाल समाप्त हाेने के बाद कुछ नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव हुए थे। शेष नगर पंचायतों के चुनाव सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिन नगर पंचायत व नगर परिषदोंं के चुनाव नहीं हुए है उनके चुनाव आयोग द्वारा चुनाव घोषित किए गए हंै। इसके तहत अमरावती जिले की नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के चुनाव की कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव के लिए सुधारित प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब प्रशासन तैयारी में जुट गया है। सुधारित प्रभाग रचना घोषित करने के बाद 10 से 14 मई तक आपत्ति व सूचना मंगाई गई है।

 23 मई तक प्राप्त आपत्ति व सूचना पर सुनवाई होगी और 30 मई को इन आपत्ति व सूचनाओं का अभिप्राय देकर विभागीय आयुक्त अपनी रिपोर्ट भेंजेगे और 6 जून 2022 तक अंतिम प्रभाग रचना को मंजूरी दी जाएगी। पश्चात 7 जून को जिलाधीश कार्यालय व नगर पंचायत की वेबसाईट पर अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब प्रशासन इस प्रक्रिया में जुट गया है। अमरावती जिले में कुल चार नगर पंचायत है। इनमें से तिवसा और भातकुली नगर पंचायत के चुनाव पिछले वर्ष होे गए है। नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के चुनाव समय पर वार्डो का सर्वेक्षण न होने के कारण रद्द कर दिए थे।  तभी से नांदगांव नगर पंचायत में प्रशासक राज था। अब चुनाव के लिए सुधारित प्रभाग प्रारूप रचना की तिथि घोषित हुई है। अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित होने के बाद चुनाव तिथि की घोेषणा होगी। इस कारण अब राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। 
 

Created On :   11 May 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story