- Home
- /
- नाबालिग की फोटो एडिट कर वायरल करने...
नाबालिग की फोटो एडिट कर वायरल करने वाला नामजद
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नाबालिग की फोटो एडिट कर उसे अश्लील बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया व फोन पर नाबालिग को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। शिरखेड़ पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिरखेड़ पुलिस थाना क्षेत्र के सावरखेड़ निवासी 16 वर्षीय नाबालिग की शुक्रवार को अज्ञात आरोपी ने फोटो एडिट कर उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया। वहीं नाबालिग के परिजनों को भी वही फोटो फॉरवर्ड किया गया। शनिवार को अज्ञात नंबर से फोन आया और अज्ञात आरोपी ने वायरल फोटो को लेकर बातचीत शुरू की। पश्चात गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग के परिजनों ने शिरखेड़ थाने में पहंुच शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल की सहायता लेेते हुए जांच शुरू की है। बता दंे कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। जहां ब्लैकमेलिंग व बदनामी के चलते ऐसी वारदातंे घातक भी साबित हो सकती हंै।
Created On :   31 Oct 2022 3:58 PM IST