नायब तहसीलदार से मारपीट, धमका कर भागे रेत तस्कर

Naib Tehsildar was assaulted, sand smugglers fled after threatening
नायब तहसीलदार से मारपीट, धमका कर भागे रेत तस्कर
भातकुली के पेढ़ी नदी परिसर की घटना नायब तहसीलदार से मारपीट, धमका कर भागे रेत तस्कर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में इन दिनों पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही दूसरी और रेत तस्कर प्रशासन अधिकारियों को डरा धमकाकर व मारपीट करने के मामले सामने आ रहे हंै। एेसे ही भातकुली के पेढ़ी नदी परिसर में छापामार कार्रवाई के बाद नायब तहसीलदार को धमकी देकर रेत तस्कर वहां से भाग निकलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भातकुली थाना क्षेत्र में अवैध रेत तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश तहसीलदार द्वारा दिए गए हंै। जिसके तहत शनिवार को नायब तहसीलदार कृष्णा गाडेकर व अन्य कर्मचारी शनिवार की शाम गणोजा मार्ग से सटे पेढ़ी नदी पर पहुंचे। जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कुछ मजदूर अवैध तरीके से रेत भर रहे थे। नायब तहसीलदार गाडेकर व अन्य कर्मचारी वहां पर पहुंचे जिसे देख मजदूर वहां से भाग निकले। 
जब ट्रैक्टर चालक सूरज नागमोते व अब्दुल सत्तार से पूछताछ की तो नायब तहसीदार के साथ गालीगलौज शुरू की। राजस्व अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू करते देख आरोपियों ने नायब तहसीलदार व अन्य कर्मियों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। बता दें कि पिछले 6 दिनों में यह तीसरा मामला सामने आया है।  जहां पुलिस व राजस्व विभाग कार्रवाई करने के लिए नाकाबंदी कर ट्रक को रोक रहे है। वहीं रेत तस्कर जबाबी में प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ डरा धमकाकर और मारपीट कर भाग रहे हैं। पेढ़ी नदी का मामला भातकुली पुलिस थाने पहुंचा। नायब तहसीलदार कृष्णा गाडेकर की शिकायत पर आरोपी सूरज नागमोते और अब्दूल सत्तार के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

Created On :   21 Nov 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story