नायब तहसीलदार 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

Naib Tehsildar caught taking bribe of 18 thousand
नायब तहसीलदार 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
अमरावती नायब तहसीलदार 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पकड़े गए रेत के ट्रक को छोड़ने के लिए रिश्वत मांगने वाले रिश्वतखोर अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के दल ने  रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। करीब 15 दिन पहले रेत तस्करी दौरान पकड़े गए ट्रक को छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी से कर दी। इसके बाद एसीबी ने आरोपी नायब तहसीलदार (राजस्व) शंकर श्रीराव (54) को अचलपुर तहसील कार्यालय में जाल बिछाकर उनके कक्ष से गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को नायब तहसीलदार शंकर श्रीराव (54) ने रेत से लदा ट्रक क्रमांक एम.एच. 27 बी.एक्स. 4937 को अचलपुर के महालक्ष्मी कांटे के पास रोका था। रेत तस्करी के मामले में कार्रवाई न करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर जब शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपए देने में असमर्थता दिखाई तो मामला 18 हजार रुपए में तय हो गया। हालांकि शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था। इससे मामले की जानकारी शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी। जिसके बाद रिश्वत मांगने के मामले की जांच की गई। जांच में रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट होने के बाद एसीबी ने रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।  सोमवार की शाम को नायब तहसीलदार शंकर श्रीराव ने शिकायतकर्ता को 18 हजार रुपये लेकर अचलपुर के तहसील कार्यालय में बुलाया। जैसे ही शिकायतकर्ता से नायब तहसीलदार ने रिश्वत ली। उसी समय तत्काल एसीबी ने आरोपी को दबोच लिया और कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़, अमरावती परिक्षेत्र के अरुण सावंत, अपर पुलिस अधीक्षक देवीदास घेवारे, पुलिस उप अधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में प्रवीण पाटील अमोल कडू, केतन मांजरे, राहुल वंजारी, विनोद कुंजाम, शैलेश कडू, सतीश किटकुले अादि ने की।
 

Created On :   18 Oct 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story