नागपुर रेलवे चलाएगी 10 समर स्पेशल

Nagpur: Railway will run 10 summer specials
नागपुर रेलवे चलाएगी 10 समर स्पेशल
राहत नागपुर रेलवे चलाएगी 10 समर स्पेशल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   ग्रीष्म में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में कई यात्रियों को महत्वपूर्ण काम रहने के बाद भी ट्रेनों के सफर से महरुम रहना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योकि मध्य रेलवे ने नागपुर से 10 समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। जो सीएसएमटी से नागपुर के लिए रहेगी। सफर के दौरान यह गाड़ी दादर, ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड़, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉपेज लेगी। 

इस तरह चलंेगी ट्रेनें : ट्रेन नंबर 01033 साप्ताहिक सुपरफास्ट 6 मई से 3 जून तक प्रति शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 12.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 3.32 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01034 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 30 अप्रैल से 28 मई तक नागपुर से प्रति रविवार को दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 4.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
 

Created On :   12 April 2023 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story