युवक ने कुल्हाड़ी से किया वार, 2 की मौत

Nagpur in youth killed by ax, 2 killed
युवक ने कुल्हाड़ी से किया वार, 2 की मौत
युवक ने कुल्हाड़ी से किया वार, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, यवतमाल ।  पुसद तहसील के कारला देवस्थान गांव में सोमवार की सुबह एक युवक ने परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आरोपी गोकुल विलास राठोड (24)  ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपनी माँ ,बहन,पिताजी सहित अन्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।  जिसमें 2 लोग मोतीराम शामा आड़े (65) व विसराम जेता आड़े (55) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि श्रीमती सुनीता विलास राठोड (45), अश्विनी विलास राठोड (18), संजय जेता राठोड (35), गणेश आनंदा जाधव (45) ,  यशोदा गणेश जाधव (50), नामदेव भाऊराव राठोड(34) को यवतमाल सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एसडीपीओ व थानेदार द्वारा मामले की पूछताछ जारी है।

Created On :   19 April 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story