नागपुर : गैस्ट्रो से बुजुर्ग की मौत , 19 लोग अस्पताल में भर्ती

Nagpur: Contaminated water kills elderly, 19 in hospital
नागपुर : गैस्ट्रो से बुजुर्ग की मौत , 19 लोग अस्पताल में भर्ती
नागपुर : गैस्ट्रो से बुजुर्ग की मौत , 19 लोग अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नरखेड़ तहसील अंतर्गत ग्राम बानोर में दूषित पानी की आपूर्ति से डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग गैस्ट्रो की चपेट में आ गए हैं। वहीं, एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हो गई है। पाइपलाइन में रिसाव के कारण यह समस्या आई है। हालांकि अब पाइपलाइन को दुरुस्त करा लिया गया है। सावरगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल 19 लोगों को भर्ती कराया गया है। ये सभी गैस्ट्रो की समस्या से जूझ रहे हैं। उधर, जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने अस्पताल में मरीजों का हाल जाना।

बुजुर्ग में गैस्ट्रो के साथ डायरिया के थे लक्षण
जलापूर्ति की पाइप लाइन लीक होने से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। गैस्ट्रो बीमारी फैलनी शुरू हुई है। बताया जाता है कि पांडुरंग सहारे (85) की मौत हो गई। तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ ने बताया कि पांडुरंग में गैस्ट्रो के साथ डायरिया के लक्षण दिखाई दे रहे थे। उल्टी की समस्या नहीं थी, दस्त की परेशानी पांडुरंग को थी। उनमें लो ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी। उधर, सावरगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गैस्ट्रो से पीड़ित 19 लोग भर्ती कराए गए हैं।

दूसरी ओर, देशमुख ने जिला परिषद के स्वास्थ अधिकारी से बात की। उन्होंने बानोर का भी दौरा किया और पाइपलाइन ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपसभापति वैभव दलवी, जिला परिषद सदस्य देवकाबाई बोड़खे, पंचायत सदस्य अरुणा मोवाडे, बीडीओ प्रशांत मोहोड़, जलापूर्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत बावने आदि मौजूद थे।

ग्राम पंचायत को कर दी गई है हस्तांतरित
पाइपलाइन में 10-15 दिन से रिसाव है। 3 और 4 जून को हुई बारिश के कारण दूषित पानी पाइपलाइन में चला गया। जलापूर्ति योजना का संपूर्ण काम पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया है। अब इसकी जिम्मेदारी वहां के प्रशासन की है। 
-प्रशांत बावने, जलापूर्ति योजना, उपविभागीय अभियंता, काटोल

Created On :   8 Jun 2020 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story