- Home
- /
- बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ...
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में लंबे समय बाद प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू
![Nagpur Bench of Bombay High Court begins direct hearing after long time Nagpur Bench of Bombay High Court begins direct hearing after long time](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/12/nagpur-bench-of-bombay-high-court-begins-direct-hearing-after-long-time_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में मंगलवार को नियमित कामकाज शुरू हुआ। लंबे समय बाद कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू हुई। पहले दिन वकीलों का मिश्रित प्रतिसाद देखने को मिला। कोर्ट में सामान्य उपस्थिति नजर आई। प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए कोर्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। कोर्ट रूम में न्यायमूर्ति और युक्तिवाद करने वाले वकीलों के बीच एक पारदर्शी पार्टिशन लगाया गया है। जिन मामलों में सुनवाई चल रही है या एक-दो नंबर बाद होने वाली है, केवल उनसे जुड़े वकीलों को ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
अधिकांश बार रूम खाली
मंगलवार को हाईकोर्ट के अधिकांश बार रूम खाली नजर आए। सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचने वाले वकीलों के लिए भी एचसीबीए ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वकीलों से अपील की गई है कि जहां तक हो सके वे कोर्ट आने से बचें। यदि उनका कोई केस नहीं लगा हो, वे बीमार हों या उनके परिवार में कोई कोरोना संक्रमित हो तो कोर्ट आने से बचें। यदि हाईकोर्ट आना जरूरी हो तो मास्क, सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। वकीलों को कोर्ट परिसर में अपने पक्षकारों को न बुलाने, बार रूम में न बैठने और काम खत्म होते ही कोर्ट से निकल जाने की अपील की गई है। एचसीबीए द्वारा मुख्य न्यायमूर्ति को प्रत्यक्ष और ऑनलाइन दोनों प्रकार से सुनवाई लेने की विनती की गई है। इस पर निर्णय का इंतजार है।
Created On :   2 Dec 2020 12:14 PM IST