नादो हत्याकांड : परिजनों का थाने पर हंगामा,लाठीचार्ज कर हटाया भीड़ को

Nado massacre: Uproar of relatives at the police station, lathi-charged the crowd
नादो हत्याकांड : परिजनों का थाने पर हंगामा,लाठीचार्ज कर हटाया भीड़ को
पांच लोग  नामजद  नादो हत्याकांड : परिजनों का थाने पर हंगामा,लाठीचार्ज कर हटाया भीड़ को

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बेनोडा परिसर में हुए जानलेवा हमले में जख्मी रोहित भोंगाडे उर्फ नादो की मौत हो गई,जिससे शहर में तनाव की स्थिति बन गई।  मृतक नादो की अंतिम यात्रा निकाली तभी भीड़ में शामिल कुछ लोग आरोपियों को मारने के उद्देश्य से राजापेठ थाने पर हमला करने धावा बोल दिया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हमलावरों को रोका।  थाने पर हमला करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।   जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के बेनोडा परिसर में चार आरोपियों ने कुख्यात रोहित भोंगाडे उर्फ नादो व उसकी बहन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । दोनों ही अस्पताल में उपचार ले रहे थे। परंतु नादो की हालत नाजुक होने से मंगलवार की दोपहर 12 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई।  उसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में ही बखेड़ा किया। देर शाम तक विविध मांगों को लेकर अड़े रहने से शव पोस्टमार्टम में रूम में ही रखा था। बुधवार की दोपहर बेनोडा परिसर में नादो की अंतिमयात्रा निकाली गई। जैसे ही राजापेठ थाने के सामने नादो की शवयात्रा पहुंची। तभी कुछ लोगों को लगा कि नादों के हत्यारों को राजापेठ के लॉकअप में रखा है जबकि उन्हें सुबह 11 बजे ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपियों को लॉकअप से निकाल अपने कब्जे में ले लिया था। लोगों की भीड़ राजापेठ थाने में घुसने लगी। हालात बिगड़ते देख राजापेठ थाने में तैनात कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ने से पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करनी पड़ी जिससे मामला शांत हो गया। पुलिस ने थाना परिसर में गालीगलौज और हंगामा करने वालों अज्ञात चार से पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   15 Dec 2022 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story