स्कार्पियो से आए वर्दीधारियों को लेकर रहस्य बरकार, पुलिस ने बरामद की लावारिस मोटर साइकिल 

Mystery over the uniformed men who came from Scorpio, police recovered abandoned motorcycle
स्कार्पियो से आए वर्दीधारियों को लेकर रहस्य बरकार, पुलिस ने बरामद की लावारिस मोटर साइकिल 
पन्ना स्कार्पियो से आए वर्दीधारियों को लेकर रहस्य बरकार, पुलिस ने बरामद की लावारिस मोटर साइकिल 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रविवार को पन्ना-अजयगढ बाईपास मार्ग में सामने आए कथित घटनाक्रम जो तस्वीरों के रूप में सामने आया कि एक स्कर्पियो गाड़ी से पुलिस की वर्दी में नजर आए लोगों द्वारा कुछ युवकों को उठा लिया गया तथा अजयगढ की ओर से उन्हें स्कर्पियो से ले गए जहां से स्कर्पियो में सवार वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का कुछ लोगों को गाड़ी में बैठाकर ले जाने का वीडियो सामने आया है। वहीं पर पडी मोटर साइकिल को पुलिस द्वारा जानकारी सामने आने के बाद जप्त किया गया। बाईपास रोड में हुए पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया से जुडे लोगों द्वारा जब जानकारी पुलिस अधिकारियों से जानने की कोशिश की गई तो पुलिस अधिकारी घटना को लेकर कोई ठीकठाक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इसी बीच घटनाक्रम को लेकर इस तरह की जानकारी निकलकर सामने आई है कि स्कर्पियो वाहन में जो वर्दीधारी थे वह यूपी पुलिस के लोग थे और किसी वारदात के सिलसिले में पूँछताछ के लिए उन्हें उठा ले गए।

उक्त जानकारियां को लेकर देर शाम बातें हो रहीं थीं तो इसी बीच रात में इसी घटनाक्रम को लेकर एक नई जानकारी सामने आई जिसको लेकर घटना को लेकर सामने आए नए कथित किरदार द्वारा घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि स्कर्पियो  में जो वर्दी में पुलिस कर्मी आए थे उनके द्वारा बाईपास मार्ग से उसे, उसके एक साथी तथा हीरे के कारोबार से जुडे बांदा निवासी व्यक्ति को पकडक़र ले जाया गया था तथा अजयगढ स्थित सिंहपुर घाटी में मारपीट करने, मोबाइल तथा रूपए छीनने के बाद छोड दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर सामने आए किरदार रीतेश जैन निवासी बृजपुर द्वारा मीडियाकर्मियों घटना को लेकर जो जानकारी दी जा रही है उसके अनुसार उसका कहना है कि सूरत के हीरा कारोबारी अश्वनी भाई जो कि हीरा खरीदने के लिए बृजपुर आते है उन्हें दो हीरे जिसमें एक का वजन १२.३७ कैरट कीमत २६ लाख ५० हजार रूपए तथा दूसरा हीरा वजनी ४.१७ कैरट कीमत ०८ लाख रूपए सौदे के लिए मोबाइल से वीडियो काल के माध्यम से दिखाया गया था और सौदा चल रहा था।

अश्वनी भाई के साथ बांदा निवासी जब्बार का सम्पर्क था जिसके माध्यम से सौदे को लेकर लेनदेन की कार्यवाही को लेकर बात होनी थी उसी बात को लेकर रविवार दिनांक २३ अप्रैल अपने एक साथी के साथ दोनों हीरों को लेकर पन्ना लेकर पहँुचा तथा अजयगढ चौराहा में जब्बार जिसके साथ दो अन्य उसकी गाड़ी में थे बातचीत की तथा सौदे को लेकर बाईपास मार्ग हम लोग पहँुच गए। जहां पर वह, उसका मित्र जब्बार के साथ बातचीत कर रहे थे और दोनो हीरें उन्हें दिखाए तथा सौदों को लेकर टोकन की बातचीत हुई। उसी दौरान स्कर्पियो पहँुची। जिसमें पुलिस की वर्दी में ७-८ लोग थे उसे उसके साथी तथा जब्बार को जबरन बैठा लिया गया। इस दौरान दोनों हीरे उसे छूट चुके थे इसके बाद स्कर्पियो में तीनों लोगों को बैठाकर उन्हें सिंहपुर घाटी तक ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई तथा उसके तथा उसके साथी रवि का मोबाइल छुडा लिया गया था। थोडे बहुत जो उनके पास रूपए थे उसे भी उन लोगों द्वारा छींनकर घाटी में छोड दिया गया।

युवक अपनी कथित कहानी के साथ आज शाम को सिविल लाइन भी पहँुचा इस बीच युवक द्वारा कथित जो घटनाक्रम बताया जा रहा है उसको लेकर पुलिस में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। चल रहा घटनाक्रम पुलिस के लिए अबूझ पहेली फिलहाल बना हुआ है। जन चर्चाओ में पूरे घटनाक्रम को लेकर कई सवाल उठ रहे है यह भी कहा जा रहा है कि बृजपुर क्षेत्र में हीरों की अवैध रूप से खरीद फरोखत एवं कालाबाजारी आम बात है ओैर पूरा मामला हीरो की इस कालाबाजारी के खेल से जुडा हुआ हो सकता है बरहाल तस्वीरों और युवक द्वारा अपहरण हीरे की लूट जैसे दावे की कहानी में कितनी चर्चा आई है मामला क्या है इसको लेकर रहस्य लगातार बढता जा रहा है। 

इनका कहना है 
कथित घटनाक्रम को लेकर कोई भी रिपोर्ट नहीं हुई है ऐसे में मामले की स्थिति क्या है कुछ नहीं कहा जा सकता रिपोर्टकर्ता सामने आयेगा और रिपोर्ट होगी तो उस पर जांच कार्यवाही की जायेगी। बाईपास से लावरिस मोटर साइकिल को जप्त कर थाने में रखा गया है इसको लेकर जांच कार्यवाही की जा रही है। 
अरूण सोनी 
नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना 

Created On :   25 April 2023 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story