मनपा ने ढहा दी दुर्घटनाग्रस्त इमारत से सटी तीन दुकानें 

Municipality demolished three shops adjacent to the crashed building
मनपा ने ढहा दी दुर्घटनाग्रस्त इमारत से सटी तीन दुकानें 
अमरावती मनपा ने ढहा दी दुर्घटनाग्रस्त इमारत से सटी तीन दुकानें 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत ढहने से उसके मलबे में दबकर पांच मजदूरों की मौत होने की घटना के बाद मनपा ने बुधवार 2 नवंबर से शहर के जर्जर इमारतों को गिराने की मुहिम तेज कर दी।  राजापेठ स्थित डॉ. पांढरीकर के अस्पताल के पास जर्जर हुई इमारत को गिराने के बाद मनपा ने प्रभात चौक की तीन दुकानों पर गजराज चलाया। प्रभात चौक परिसर स्थित राजेंद्र लॉज की निचली इमारत का स्लैब ढहने से हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत होने के बाद इस दुर्घटनाग्रस्त इमारत को लगकर रहनेवाली तीन दुकानें भी काफी जर्जर हो चुकी थी। वह किसी भी समय ढहने की आशंका के चलते गुरुवार को राजेंद्र लॉज के निचले माले पर स्थित आसाम टी कंपनी, साेसायटी टी, शाहीन स्टेशनरी यह तीनों दुकानें मनपा के गजराज से ढहाई गई। इस समय अतिक्रमण दल प्रमुख अंजय बंसेले, उपअभियंता सुहास चव्हाण, अभियंता अजय विंचुरकर, अतिक्रमण निरीक्षक श्याम चावरे, योगेश कोल्हे, प्रसन्नजीत चव्हाण, नीरज तिवारी, शुभम पांडे, कनिष्ठ लिपिक समीर शाह, शहेबान, सुनील यादव, सोनोने, गजानन संगोले, सागर काले, शेख सलीम, अब्दुल रहीम, शहबाज खान, यश सांगोले आदि उपस्थित थे। 

दुकान ढहने के मामले की जांच में लग सकता है एक माह : पांढरपट्‌टे 
राजेंद्र लॉज का निचला हिस्सा ढहने से पांच लोगों की मौत हुई थी। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच करने के आदेश संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्‌टे को दिए है। गुरुवार को पांढरपट्‌टे ने कहा कि मामला काफी संगीन है और सभी कागजातों की छानबीन करनेे को एक महीने का भी समय लग सकता है। जिससे इतनी जल्दी इस घटना की जांच के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह मनपा की ओर से राजेंद्र लॉज से संबंधित सभी कागजात संभागीय आयुक्त को सौंपे गए थे। इस घटना को लेकर पांढरपट्‌टे ने मनपा के कुछ अधिकारियों से चर्चा भी की। 

 


 

Created On :   4 Nov 2022 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story