मनपा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चलाई प्लास्टिक निर्मूलन मुहिम

Municipality and Pollution Control Board launched plastic eradication campaign
मनपा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चलाई प्लास्टिक निर्मूलन मुहिम
कार्रवाई  मनपा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चलाई प्लास्टिक निर्मूलन मुहिम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा के मध्य जोन नं. 2 राजापेठ अंतर्गत आने वाले ऑटो गली जवाहर रोड व उत्तरी जोन नंबर 1 अंतर्गत आने ेवाले ट्रांसपोर्ट नगर, पुराना कॉटन मार्केट परिसर में अमरवती मनपा व महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त रूप से प्लास्टिक जब्ती की मुहिम अमल में लाई। आस्थापना धारक चिल्लर विक्रेता आदि की जांच की गई। जांच के दौरान पांच आस्थापना जिसमें सजिली ब्यूटी सेंटर, चामंुडा मोबाइल, गणेश मोबाइल, पराग मोरवानी, राधिका तंबाकू से प्रतिबंधात्मक प्लास्टिक कैरिबैग, नॉन ओवन बैग इस्तेमाल करते पाए जाने पर प्रति आस्थापना 5 हजार रुपए के तहत 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया तथा 2 क्विंटल प्लास्टिक जब्त की गई। मुहिम में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उपप्रादेशिक अधिकारी धनश्री पाटील, क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र पुरते, क्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र कारणकर, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, विक्की जेधे, धनीराम कलोसे, मनीष हाडोले, महेश पलस्कर, पंकज तट्टे, योगेश खंडारे, वैभव खरड, अंजिक्य जवंजाल आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   20 Oct 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story