18 करोड़ वसूलने मनपा काटेगी बकायादारों के नल कनेक्शन 

Municipal corporation will cut tap connection of defaulters to recover 18 crores
18 करोड़ वसूलने मनपा काटेगी बकायादारों के नल कनेक्शन 
चंद्रपुर 18 करोड़ वसूलने मनपा काटेगी बकायादारों के नल कनेक्शन 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । संपत्ति टैक्स, नल टैक्स तथा विविध प्रकार के टैक्स पर ही मनपा का आर्थिक नियोजन तथा कामकाज चलता है। लेकिन यही दिनों-दिन बढ़ता टैक्स अब मनपा को मुसीबत में डाल रहा है। शहर के लोगांे पर 18.43 करोड़ रुपए का जलापूर्ति टैक्स बकाया है। मनपा प्रशासन टैक्स को वसूलने बड़ी जद्दोजहद कर रहा है। इसी के चलते अब मनपा ने बकाया जलापूर्ति टैक्स का भुगतान न करने वालों के नल कनेक्शन काटने के लिए 12 टीमें तैयार की हंै। जिनके माध्यम से शहर जलापूर्ति टैक्स बकायाधारकों के नल कनेक्शन को बंद किया जाएगा। बताया गया कि जलापूर्ति टैक्स का बकाया बड़े पैमाने है। मनपा द्वारा टैक्स वसूली की मुहिम चलाई जा रही है। है।

आर्थिक वर्ष 2022-23 के लिए 12.97 करोड़ रुपए की मांग है तथा वर्तमान मांग 5.45 करोड़ ऐसी कुल 18.43 करोड़ रुपए का जलापूर्ति टैक्स बकाया है। इसके पूर्व शहर के नलधारक बकाया टैक्स का भुगतान करें इसके लिए महानगर पालिका द्वारा छूट दी गई थी। इसके अंतर्गत 31 अक्टूबर तक टैक्स की एकमुश्त राशि भरने पर 10 प्रतिशत तथा 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक टैक्स एकमुश्त भरने पर चालू आर्थिक वर्ष के लिए 5 प्रतिशत छूट दी गई थी।  इसी के साथ मोबाइल संदेश, ऑटो संदेश, फोन, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से तथा प्रत्यक्ष भेंट देकर टैक्स का भुगतान करने का आह्वान किया गया। इसके बावजूद बकायाधारकों की अनदेखी से बड़े पैमाने पर टैक्स बकाया है। इन बकाया धारकों से टैक्स वसूलने तथा टैक्स का भुगतान न करने पर नल कनेक्शन काटने के लिए  मनपा के 51 अधिकारी व कर्मचारी की 12 टीम गठित की गई है। इनके माध्यम से बकाया धारकों पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे मनपा के इस निर्णय की राजनीतिक व शहर के गलियारों में चर्चा व्याप्त है। 

यहां कर सकते हैं भुगतान 
चंद्रपुर मनपा द्वारा जलापूर्ति टैक्स वसूलने विविध प्रलोभन तथा छूट दी जा रही है। बावजूद बकायाधारकों द्वारा इस ओर अनदेखी की जा रही। मनपा ने इन बकाया धारकों को टैक्स का भुगतान करने प्रियदर्शिनी चौक पानी टंकी  के मनपा जलापूर्ति कार्यालय, जोन कार्यालय 1 संजय गांधी मार्केट सिविल लाइन्स, जोन क्र.2 कस्तूरबा भवन सात मंजिल इमारत गांधी चौक, जोन क्र.3 देशबंधु चित्तरंजन दास प्राथमिक स्कूल बंगाली कैम्प में टैक्स का भुगतान कर सकंेगे। इसी के साथ ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 
 

Created On :   11 Jan 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story