पोस्टर वॉर: मनसे ने मातोश्री के बाहर लगाया पोस्टर, कहा- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करें सीएम ठाकरे

Mumbai mns put up poster outside matoshree residence of cm and shivsena leader uddhav thackeray
पोस्टर वॉर: मनसे ने मातोश्री के बाहर लगाया पोस्टर, कहा- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करें सीएम ठाकरे
पोस्टर वॉर: मनसे ने मातोश्री के बाहर लगाया पोस्टर, कहा- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करें सीएम ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में मनसे (MNS) लगातार शिवसेना(Shivsena) को आढ़े हाथों ले रही है। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री (Matoshree) के बाहर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक पोस्टर लगाया है।

पोस्टर में लिखा है कि, माननीय मुख्यमंत्री साहब, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को हिंदुस्तान से बाहर निकाला चाहिए। अगर आप अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गंभीर हैं, तो बांद्रा इलाके को साफ करके शुरू करें। 

इससे पहले भी मनसे ने एक विवादित पोस्टर लगाया था। पोस्टर में बांग्लादेशियों को देश छोड़ने की धमकी दी गई थी। पोस्टर में लिखा था कि बांग्लादेशी अपने आप देश छोड़ दें नहीं तो उन्हें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्टाइल में बाहर निकाला जाएगा। जैसे रायगढ़ जिले के पनवेल से लोगों को निकाला था। पोस्टर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके बेटे अमित ठाकरे की तस्वीर भी लगी हुई थी। 
 

 

Created On :   7 Feb 2020 5:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story