मुलायम की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

Mulayams health deteriorated, admitted to ICU of Medanta Hospital
मुलायम की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
उत्तर प्रदेश मुलायम की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एक रिपोर्ट से रविवार को यह जानकारी मिली।

उत्तर प्रदेश के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कई दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि रविवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता मुलायम के आईसीयू में शिफ्ट होने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे।

इससे पहले मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का इसी साल जुलाई में निधन हो गया था। फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद निधन हुआ था। साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं। उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था। मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Oct 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story