मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जिले में अब तक १ लाख १२ हजार ६२५ महिलाओं का हुआ पंजीयन

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana, 1 lakh 12 thousand 625 women have been registered in the district so far
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जिले में अब तक १ लाख १२ हजार ६२५ महिलाओं का हुआ पंजीयन
पन्ना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जिले में अब तक १ लाख १२ हजार ६२५ महिलाओं का हुआ पंजीयन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख १२ हजार ६२५ महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके हैं। मंगलवार ११ अप्रैल को शाम 6 बजे तक नगरीय क्षेत्र अंतर्गत १४५६९ और ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ९८०५६ आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। इसमें नगर पालिका परिषद पन्ना के ६१६३, नगर परिषद अजयगढ के १२६३, अमानगंज के १४२३, देवेन्द्रनगर के १३६८, गुनौर के १७८९, ककरहटी के १११० और नगर परिषद पवई के १४५३ आवेदन शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत अजयगढ के १६२९३, गुनौर के २०५४९, पन्ना के १७३९९, पवई के ३९३४० और शाहनगर के २४४७५ ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए गए हैं। जिले में मंगलवार ११ अप्रैल को कुल ६७६० महिलाओं के लाडली बहना योजना अंतर्गत आनलाईन पंजीयन किए जाने की कार्यवाही की गई है।

Created On :   12 April 2023 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story