मध्यप्रदेश: वर्मा बोले- महिलाएं लट्‌ठ उठाएं और टूट पड़े शराब की दुकानों पर

MP: Verma said - women pick up the logs and break down at the liquor shops
मध्यप्रदेश: वर्मा बोले- महिलाएं लट्‌ठ उठाएं और टूट पड़े शराब की दुकानों पर
मध्यप्रदेश: वर्मा बोले- महिलाएं लट्‌ठ उठाएं और टूट पड़े शराब की दुकानों पर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने को लेकर मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही वर्मा ने प्रदेश की माता-बहनों से अपील की है कि वे लट्‌ठ उठाएं तथ शराब की दुकानों को तहस-नहस कर दें।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि दूध और शराब में से मामा ने शराब को चुना है। यही कारण है कि छोटे जिले तथा कस्बों में अभी भी दूध की डेयरियां नहीं खुल रही हैं, लेकिन शराब की दुकानें तेजी के साथ खुल रही हैं। वर्मा ने एक वीडियों जारी कर कहा कि शराब के ठेकेदारों पर दबाव बनाकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में ठेके खुलवा दिए हैं। वहीं दूध के उत्पादक किसान परेशान हैं। छोटे कस्बों पर उनका दूध कोई लेने वाला नहीं हैं, क्योंकि वहां डेरियां अभी तक नहीं खुली हैं।

सज्जन वर्मा ने सभी माता बहनों से वीडियों के माध्यम से अपील की है कि वे अब लट्‌ठ उठाएं तथा शराब की दुकानों को पूरी तरह से तहस नहस कर दें। उन्होंने कहा कि जनता समझ नहीं पा रही है कि मामा को सत्ता का नशा है कि शराब का।
 

Created On :   7 May 2020 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story