- Home
- /
- तीसरी लहर की आहट के बीच स्कूल खोलने...
तीसरी लहर की आहट के बीच स्कूल खोलने पर इस राज्य ने लिया बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल और कॉलेज फिर से खुलने वाले हैं। सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की है कि 25 जुलाई से कक्षा 11 और 12 के स्कूल फिर से खुलेंगे। यही नहीं 50% क्षमता के साथ 1 अगस्त से सभी कॉलेज भी खुलेंगे। राज्य में कोविड-19 के नए केसेस महत्वपूर्ण गिरावट देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर 15 अगस्त तक तीसरी लहर नहीं आती है तो छोटी कक्षाओं के लिए भी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया जाएगा। अभी तक केवल सीनियर सेकेंडरी क्लास 11वीं और 12 वीं के लिए ही घोषणा की गई है।
मध्य प्रदेश के प्राईवेट स्कूलों के संघ ने भी स्कूल और कॉलेज को फिर से खोलने की मांग की थी। इस एसोसिएशन ने डिमांड की थी कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू होनी चाहिए और ऑनलाइन कक्षाओं को अब खत्म कर देना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह भी आश्वासन दिया है कि कोविड-19 के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा।
हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिक्षण संस्थानों को टीकाकरण संख्या को ध्यान में रखकर ही खोला जाएगा। सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में स्टूडेंट्स और फैकल्टी को परिसर में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगी होनी चाहिए। एक उच्च स्तरीय समिति ने पहले ही स्कूल और कॉलेजों को पूरी ऐहतियात के साथ खोलने का सुझाव दिया था। हालांकि, अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया। बता दें, मध्य प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या काफी कम देखी जा रही है। हाल ही में राज्य में हर दिन केवल 20 के करीब मामले देखे गए हैं।
Created On :   14 July 2021 2:23 PM IST