- Home
- /
- सांसद नवनीत राणा की पुलिस से...
सांसद नवनीत राणा की पुलिस से नोकझोंक
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती में एक युवती की गुमशुदगी की घटना को लेकर स्थानीय सांसद नवनीत राणा और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। राणा का कहना था कि जब उन्होंने मामले की शिकायत राजापेठ थाने में की तो वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उनका कॉल रिकॉर्ड भी कर लिया। इसको लेकर सांसद राणा ने पुलिस थाने में ही जमकर बवाल किया। मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया गया है। दरअसल, अमरावती के लहानुजी नगर की 19 वर्षीय युवती मंगलवार को अचानक लापता हो गई। उसकी मां ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए सांसद राणा से उसका पता लगाने की गुहार लगाई। इस पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सांसद राणा युवती की मां और भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी के साथ राजापेठ थाने पहुंचीं।
इस दौरान राणा ने आरोप लगाया कि उन्होंने मामले की शिकायत करने राजापेठ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे को फोन लगाया था लेकिन वे गंभीरता न दिखाते हुए फोन कॉल रिकॉर्ड कर रहे थे। राणा ने कहा कि आखिर उनको मेरा फोन रिकॉर्ड करने का अधिकार किसने दिया? उनके साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी थाने में प्रदर्शन किया। हंगामा करीब डेढ़ घंटा चला। मौके पर मौजूद डीसीपी विक्रम साली और एसीपी भारत गायकवाड से राणा ने ठाकरे की शिकायत भी की। देर रात भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने बताया कि उक्त युवती सातारा में मिली है। रेलवे और स्थानीय पुलिस के सहयोग से अमरावती पुलिस उसे वापस लाने के प्रयास में जुटी है।
Created On :   8 Sept 2022 1:39 PM IST