- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मन्दसौर
- /
- MP. Date and fee fixed for the...
MP. Date and fee fixed for the amendment in the applications for board examinations!
डिजिटल डेस्क | शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मंडल परीक्षाओं के लिए भरे गये नामांकन, परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग व शुल्क छूट श्रेणी आदि में ऑनलाईन संशोधन के लिए तिथि व शुल्क नियत किया गया है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार 20 फरवरी 2021 तक संशोधन शुल्क 25 रूपये प्रति छात्र और 5 मार्च 2021 तक 300 रूपये प्रति छात्र नियत की गई है।
नियत तिथि में निम्न को छोड़कर सभी प्रकार के संशोशन किये जा सकेंगे।
जारी आदेशानुसार कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर के संशोधन की अनुमति नहीं होगी, कक्षा 9वीं, 10वी, 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण व अनुर्त्तीण छात्रों में छात्र, पिता, माता के नाम, जन्मतिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन की अनुमति नहीं होगी।
कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, पिता के नाम, माता के नाम से संशोधन की अनुमति नहीं होगी।
वर्ष 2021 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन माध्यम, विषय परिवर्तन मान्य नहीं किया जायेगा।
Created On :   17 Feb 2021 2:23 PM IST