सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो माल गाड़ियों के बीच भिड़ंत, तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट की मौत
डिजिटल डेस्क, शहडोल। सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब होम सिग्नल को तोड़ते हुए दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यहां मालगाड़ी ने आगे खड़ी मालगाड़ी के पीछे से ठोकर मार दी। इसमें मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में लोकोपायलेट की मौत हो गई है। वहीं दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है।
Shahdol, MP | Two goods trains collided with each other near Singhpur railway station. The engines of the trains caught fire after the collision. The drivers have been injured, and two railway workers feared trapped. Rescue operation underway. All trains on the Bilaspur-Katni… pic.twitter.com/sRtId1iVsa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 19, 2023
घटना सुबह 6:45 की बताई जा रही है। फिलहाल, रेलवे ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे के बाद यातायात बाधित हो गई है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है।
दोनों मालगाड़ी आपस में कैसे टकराईं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पीछे चल रही मालगाड़ी ने कैसे आगे खड़ी मालगाड़ी को ठोकर मारी इसकी जांच की जाएगी
हादसे पर कलेक्टर ने कही ये बात
सिंहपुर रेल हादसे में शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि, हादसे में एक पायलेट की मौत हो गई है वहीं दो गंभीर रुप से घायल हैं उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। रेस्क्यू चालू है।
#TrainAccident: सिंहपुर रेल हादसे में कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य ने क्या कहा?#TrainAccident #shahdol #MadhyaPradesh #singhpur #ashwinivaishnav #railways #indianrailways #dainikbhaskarhindi pic.twitter.com/GjTTdlAMVD
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2023
हादसे के बाद कई गाड़िया हुई रद्द
बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द की गई गाड़ियां
1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां
1. दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।
गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां
1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द ।
2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द ।
3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द ।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया
2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग
Created On :   19 April 2023 9:36 AM IST