- Home
- /
- मध्य प्रदेश चुनाव में बन सकता है...
मध्य प्रदेश चुनाव में बन सकता है नया रिकार्ड, पाटन में 80% मतदान
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इस बार मतदान का प्रतिशत नया कीर्तिमान रच सकता है। जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक 80% मतदान हो चुका था, जबकि उसके बाद भी मतदान केन्द्रों में पंक्तिबद्ध खड़े लोगों द्वारा मतदान जारी था। महाकौशल के जबलपुर कटनी सिवनी बालाघाट मंडला डिंडोरी आदि में सुबह से ही मतदान की गति अच्छी थी। शाम 4:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 62 था, जबकि बालाघाट तथा नरसिंहपुर जिला में मतदान 70% से भी ज्यादा हो चुका था। अधिकांश मतदान केंद्रों में लंबी लाइन लगी थी, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि मतदान शाम 5: 00 बजे के बाद भी होता रहेगा। इन लंबी लाइन को देखकर के कुछ मतदाता यह सोचकर बिना मतदान किए हीवापस चले गए कि मतदान करने के प्रयास में उनको 6 या फिर 7 भी बज सकता है। अधिकारियों के अनुसार जो भी मतदाता पांच बजे तक मतदान केंद्र परिसर के अंदर आ जाएगा उसे मतदान करने मिलेगा।
जबलपुर में 4.30 बजे तक 62% मतदान। विधानसभावार पाटन 72%, बरगी 58%, पूर्व 58%, उत्तर 65%, केंट 60%, पश्चिम 59%, पनागर 61%,सिहोरा 64% लगभग मतदान हुआ।
बालाघाट जिले में शाम 4बजे तक 75.26 % मतदान
108-बैहर में 77 % 109-लांजी में 79% 110-परसवाड़ा मेें 80 % 111-बालाघाट में 68 % 112-वारासिवनी में 76 % 113-कटंगी में 73 % मतदान हुआ।
03 बजे तक कटनी जिले की जानकारी
औसत 54 % मतदान रहा। बडवारा 49% विजय राघवगढ़ 59त्न मुडवारा 57त्न बहोरी बंद 52%
मंडला में अब तक मतदान
104 मंडला -57%
105बिछिया- 60%
106निवास- 60%
सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा के 03 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत
1-चितरंगी विधानसभा----59%
(पुरुष-62त्न,महिला-55%
2-सिंगरौली विधानसभा-- 61%
(पुरुष--60त्न,महिला-62%
3- देवसर विधानसभा--- 62%
(पुरुष--61%,महिला--62%)
नरसिंहपुर जिले में शाम 4 बजे तक मतदान की स्थिति
गोटेगांव 70 %
महिलाएं 56 %, पुरुष 73 %
नरसिंहपुर 70 %
महिलाएं 65 %, पुरुष 73 %
गाडरवारा 73.72 %
महिलाएं 74.06 %, पुरुष 73.43 %
तेंदूखेड़ा 70.88 %
महिलाएं 70.40 %, पुरुष 7.31 %
छिंदवाड़ा जिले में चार बजे तक 71.09 % मतदान
- छिंदवाड़ा में 69.34 % रहा मतदान
- जुन्नारदेव 66.36%
- अमरवाड़ा 65.95%
- चौरई 74.48%
- परासिया 69.27%
- पांढुर्ना 76.65%
सौंसर 77.39 %
छतरपुर जिले में 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत
48. महराजपुर -63.61%
49. चंदला - 56.85%
50. राजनगर -66.12%
51चबतारपुर - 66.75%
52.बिनावर- 65.54%
53. मलहरा-66.51%
औसत मतदान - 64.23%
Created On :   28 Nov 2018 6:07 PM IST