मप्र ने कोरोना वैक्सीनेशन में फिर बनाया रिकार्ड, एक दिन में साढ़े 13 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

MP again made record in corona vaccination
मप्र ने कोरोना वैक्सीनेशन में फिर बनाया रिकार्ड, एक दिन में साढ़े 13 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
नया रिकॉर्ड मप्र ने कोरोना वैक्सीनेशन में फिर बनाया रिकार्ड, एक दिन में साढ़े 13 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
हाईलाइट
  • 11 हजार 159 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाए जा रहे थे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी हैं। इस लड़ाई में जीतने का सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण केा माना गया है। इस दिशा में लगातार कदम बढ़ाए जा रहे है। राज्य में एक बार फिर एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाए जाने का रिकॉर्ड बना है, यहां एक दिन में साढ़े 13 लाख लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये चलाये जा रहे महाअभियानों में बुधवार बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को रात्रि नौ बजे तक 13 लाख 52 हजार टीके लगाये गये, जो देश में हुए कोविड टीकाकरण में सर्वाधिक हैं। बताया गया है कि प्रदेश में 11 हजार 159 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की सभी व्यवस्थाएँ की गई थीं। केन्द्रों पर सुबह नौ बजे से टीका लगवाने के लिये लोगों का आना शुरू हुआ, जो दिन भर चलता रहा। जन-समुदाय की भागीदारी से टीकाकरण महाअभियान-5 को सफलता मिली।

ज्ञात हो कि दिसम्बर अंत तक प्रदेश के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये 17 और 24 नवम्बर एवं एक दिसम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान होने जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 10 नवम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 संचालित किया गया। महाअभियान को सफल बनाने के लिये विशेष रणनीति बनाई गई। इस महाअभियान में जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, जन-अभियान परिषद के कार्यकतार्ओं ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केन्द्र जाने के लिये प्रेरित किया।

(आईएएनएस)

Created On :   11 Nov 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story