- Home
- /
- स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए...
स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए गड़चिरोली में शुरू हुआ आंदोलन
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न प्रलंबित मांगों को मनवाने के लिए राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ ने विभिन्न चरणों में आंदोलन की शुरुआत की है। आंदोलन के पहले दिन संघ के पदाधिकारियों ने यहां के जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देते हुए जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री और वैद्यकीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भिजवाया। आंदोलन में आगामी 26 मई को धरना आंदोलन कर वैद्यकीय सचिवालय पर मोर्चा निकालने की चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से दी है।
ज्ञापन में संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सेवा प्रदान कर रहे हैं। सभी सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय और अस्पतालों के निजीकरण का सरकारी आदेश तत्काल रद्द करने, सीधी सेवा भर्ती से रिक्त पद भरने, केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भी सभी परिचारिकाआंे को परिचर्य भत्ता लागू करने, कोविड की विशेष छ़ुटि्टयों को मंजूरी देकर राज्य के कर्मचारियों को न्याय देने, कोविड के दौरान सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियांे को प्रति माह 10 हजार रुपए विशेष भत्ता देने आदि समेत अन्य मांगों लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। आंदोलन के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस समय जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री और वैद्यकीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भिजवाया। इस समय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रा. अशोक वंजारी, पूर्व विदर्भ उपाध्यक्ष प्रमोद बांबोले, पुंडलिक शेंडे, नरेश बांबोले, भोजराज कानेकर, प्रमोद राऊत, योगेश वासनिक, गुलाब मडावी, जयंत गेडाम, प्रियंका गेडाम, कल्पना लाडे, अभिलाश बांबोले, डा. उज्वला शेंडे आदि उपस्थित थे।
Created On :   7 May 2022 3:36 PM IST