दो माह ही नहीं चली मोटर, बंद पडी स्कूल व आगंनबाडी की पेयजल योजना 

Motor did not run for two months, closed school and drinking water scheme of Anganwadi
दो माह ही नहीं चली मोटर, बंद पडी स्कूल व आगंनबाडी की पेयजल योजना 
जल जीवन मिशन  दो माह ही नहीं चली मोटर, बंद पडी स्कूल व आगंनबाडी की पेयजल योजना 


डिजिटल डेस्क बृजपुर नि.प्र.। भारत सरकार का महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन कार्यक्रम पन्ना जिले में अनियमित्ताओं एवं लापरवाहियों की भेट चढ़ गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आगंनबाडी केन्द्रो में नल से जल के लिए तैयार करवाई गई योजनायें कही आधी अधूरी पडी हुई है। जिन आगंनबाडी केन्द्रों में योजनाओं का काम पूरा बता दिया गया है। उनकी स्थिति भी इस रूप में सामने आ रही हेै कि दो से तीन माह तक ही बोरो में डाली गई मोटर खराब हो गई है और बनाई गई जल व्यवस्था का कोई उपयोग नही हो पा रहा है। इस समाचार पत्र द्वारा निरन्तर बृजपुर क्षेत्राचंल के आगंबाडी केन्द्रों एवं स्कूलों मेंं नल से जल व्यवस्था के कार्योंं की स्थितियों को सामने लाया जा रहा है।

पन्ना जिला मुख्यालय से १४ किलोमीटर दूर जन शिक्षा केन्द्र रक्सेहा ग्राम पंचायत बडखेरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला जिसमें प्राथमिक शाला और आगंनबाडी केन्द्र साथ में संचालित हो रहा है विद्यालय में वर्ष २०२१ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए बोर में डाली गई। मोटर दो माह में ही खराब हो गई और इसके बाद लगभग एक साल से विद्यालय और आगंनबाडी केन्द्र के लिए नल से जल की जो व्यवस्था बनाई गई थी वह ठप्प पडी हुई है। माध्यमिक शाला बडखेरा में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत इसके चलते प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला तथा आगंबाडी केन्द्र में जो टंकियां लगाई थी वे बोर की मोटर खराब हो जाने की वजह से बंद पडी है। स्कूल एवं आंगबाडी केन्द्रों में शौंचालयों के लिए पाइप लाइन आंदर तक नही पहँुचाई गई हेै टोटियां तथा पाइप लाइन की सामग्री का कार्य भी गुणवत्तविहीन हैे। नलजल व्यवस्था ठप्प हो जाने की वजह से बच्चों के मध्यान्ह भोजन की पानी व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था के लिए हैडपम्प पर निर्भर रहना पड रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हेैडपंप में भी कम पानी निकलता है जिसके चलते स्कूल आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों, शिक्षकों तथा आगंबाडी केन्द्र की सहायिका कार्यकर्ता तथा बच्चों एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित करने वाले समूहों को परेशानी उठानी पड रही है। नल से जल व्यवस्था ठप्प हो जाने के बाद इसकी जानकारी पीएचई विभाग को भी दी गई परंतु विभागीय आला अधिकारियों द्वारा लंबा समय हो जाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले में जिस तरह से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाहियां एवं उदासीनता से जल जीवन मिशन कार्यक्रम की योजनाओ को पलींता लग चुका है इसको लेकर जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो पर ही उदासीनता बरते जाने के आरोप लग रहे हैं ।  

Created On :   21 Oct 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story