मां-बेटे ने किया किशोर को जान से मारने का प्रयास

Mother-son tried to kill the teenager
मां-बेटे ने किया किशोर को जान से मारने का प्रयास
मामला दर्ज मां-बेटे ने किया किशोर को जान से मारने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर । माामूली विवाद में किशोर की हत्या का प्रयास किया गया। प्रकरण में मां-बेटे सहित चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। 

सिर पर पत्थर मारा
जूना कामठी रोड वैष्णोदेवी नगर निवासी आशा राजेश सिरसाठ (37) मजदूरी करती है। उसका बेटा चिरंजीव उर्फ चिंटू (16) पढ़ता है। भोजन करने के बाद वह अपने मित्र के साथ मोबाइल में कुछ देखते हुए गुलशन नगर निवासी गुलशन नामक युवक के घर के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान गुलशन ने उसे आवाज दी, लेकिन मोबाइल में व्यस्त होने से चिंटू ने उसकी आवाज नहीं सुनी। गुलशन, चिंटू के पास आया और उसे यह कहकर धमकाने लगा कि, वह इतना बड़ा हो गया क्या उससे बात भी नहीं कर रहा है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। तैश में आकर गुलशन ने फर्शी का टुकड़ा उठाया और चिंटू के सिर पर दे मारा। उन्हें लढ़ता देख गुलशन की मां ने भी चिटू के सिर पर पत्थर मारा, जबकि गुलशन के िमत्र नीलेश और राहुल ने लाथ-घूंसों से उसकी पिटाई की कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। 

घायल मेयो अस्पताल में भर्ती
चिंटू को गंभीर हालत में मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उप-निरीक्षक मोरे ने गुलशन उसकी मां और िमत्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। 
 


 

Created On :   4 March 2023 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story