प्रदेश के 170 नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में की शिरकत 

More than one lakh participants participated in various competitions in 170 urban body areas of the state.
प्रदेश के 170 नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में की शिरकत 
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022 प्रदेश के 170 नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में की शिरकत 

डिजिटल डेस्क रायपुर।  12 अक्टूअर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन मे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन 6 चरणों में किया जा रहा है। प्रदेश के 170 नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत संचालित राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर अब तक विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाओं में एक लाख 4 हजार 802 प्रतिभागियों ने शिरकत की है। इनमें 48 हजार 950 महिला और 55 हजार 852 पुरूष शामिल हैं। 

प्रथम चरण में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दलीय खेल अंतर्गत गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी(कंचा) में 2725 विजेता टीम और व्यक्तिगत खेलों बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद में 2084 विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया है। यह सभी चयनित प्रतिभागी द्वितीय चरण में जोन स्तर पर 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। जोन स्तर(लेवल-2) में नॉकआऊट पद्धति से जोन के राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों के विजेता प्रतिभागी और दल के मध्य प्रतियोगता आयोजित की जायेगी। 

नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रतियोगता का सफलतापूर्वक आयोजन पूर्ण किया गया है। जिसमें 18 वर्ष तक, 18 वर्ष से 40 वर्ष तक और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्गांे के 14 खेलों के लिए महिलाओं तथा पुरुषों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की है। प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में संचालित राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर विभिन्न खेलों के अंतर्गत- गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी(कंचा),बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। 

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के अंतर्गत द्वितीय चरण में जोन स्तर 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, तृतीय चरण में विकासखंड एवं नगरीय कलस्टर स्तर 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक, चतुर्थ चरण में जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक, पांचवें चरण में संभाग स्तर पर 05 दिसंबर से 14 दिसंबर तक और छठवें चरण में राज्य स्तर पर 28 दिसंबर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाना है।

Created On :   13 Oct 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story