- Home
- /
- बैरक में ठूंस-ठूंस कर भरे क्षमता से...
बैरक में ठूंस-ठूंस कर भरे क्षमता से अधिक डेढ़ सौ कैदी
डिजिटल डेस्क, भंडारा। भंडारा के जिला कारागर में 343 कैदियों की क्षमता होते हुए 10 जून को यहां कुल 492 कैदी थे। जिला कारागार में लगभग 150 कैदी अतिरिक्त होकर इससे कारागार प्रबंधन पर काम का तनाव बढ़ने लगा है। कारागार के अधीक्षक, दो जेलर व अन्य कई पद रिक्त होने से मौजूदा कर्मचारियों को कार्य करते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। कैदियों की बढ़ती संख्या देख कारागार प्रबंधन ने वरिष्ठों से दो अतिरिक्त बैरक बनाने की मांग की है।
भंडारा व गोंदिया इन दो जिले के कैदियों के लिए केवल भंडारा का ही एकमात्र कारागार है। इस कारागार की क्षमता 343 कैदियों की होकर गत कुछ दिनों से यहां पर लगभग 150 कैदी अतिरिक्त रह रहे हैं। दो दिन पहले तक जिला कारागार में कुल 516 कैदी थे। कुछ कैदियों की रिहाई के बाद भी कारागार में कुल 492 कैदी हैं। वहीं चार कैदी जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हैं। भंडारा या गोंदिया में जैसे ही क्राइम का ग्राफ बढ़ा तो उसका प्रभाव सीधे जिला कारागार के कैदियों की संख्या पर पड़ता है। गत कुछ दिनों में भंडारा व गोंदिया जिले में हत्या, हत्या की कोशिश, चोरी के मामले सामने आए। जिससे जिला कारागार में कैदियों की संख्या 500 के पार पहुंची। यहां कुल दस बैरक हैं। जिनमें नौ बैरक पुरुष कैदियों के लिए तथा एक बैरक महिला कैदियों के लिए है। ऐसे में जिला कारागार प्रबंधन द्वारा नये दो बैरक का निर्माण करने की मांग वरिष्ठ स्तर पर की गई है।
Created On :   11 Jun 2022 5:50 PM IST