ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार से अधिक हुए डेंगू के मरीज

More than 5 thousand dengue patients in rural area
ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार से अधिक हुए डेंगू के मरीज
प्रकोप ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार से अधिक हुए डेंगू के मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। डेंगू मरीजों का आंकड़ा 5 हजार पार बताया जाता है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में एक हजार के आसपास बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग रोकथाम में कमजोर पड़ रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने डेंगू के प्रादुर्भाव पर चिंता व्यक्त कर स्वास्थ्य विभाग को सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। 27 से 30 सितंबर तक डेंगू सर्वेक्षण किया जाएगा। 

जिले को मिली 8 हजार एफटीएस किट
जिले की जनसंख्या 52 लाख, 23 हजार के पार है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 6 से 7 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के रक्त नमूने लेकर डेंगू की जांच की जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जिले में 8 हजार एफटीएस किट उपलब्ध कराई गई हैं। डेंगू की जांच में इस किट का उपयोग किया जाएगा। आमतौर पर डेंगू के रक्त नमूने रात के समय लिए जाते हैं। एफटीएस कीट के माध्यम से 10 मिनट में रक्त नमूने की जांच होगी। डेंगू पॉजिटिव आने पर उसी समय औषधोपचार दिया जाएगा। सर्वेक्षण में स्वास्थ्य अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कर्मचारी, स्थानीय शिक्षक, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी सेविका का समावेश रहेगा।

Created On :   27 Sept 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story