- Home
- /
- त्रिपुरा: नारायणपुर में 20 लाख की...
त्रिपुरा: नारायणपुर में 20 लाख की प्रतिबंधित दवा जब्त, आरोपियों की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। बैन के बाद भी सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली दवाओं की सप्लाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोग धड़ल्ले से इस दवाओं की बिक्री कर सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल मामला त्रिपुरा के नारायणपुर का है। जहां से पुलिस ने प्रतिबंधित दवा की 18 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त की हैं। बाजार में इन दवाओं की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Narayanpur: We"ve seized more than 18,000 bottles of banned cough syrup. Market value of the seized material is approximately Rs 20 Lacs. We are trying to track the accused. Further investigation underway: Dhruba Nath, Sub-divisional Police Officer, New Capital Complex, #Tripura pic.twitter.com/GSQfw5VyZi
— ANI (@ANI) June 1, 2018
इस मामले में सब-डिविजनल ऑफिसर ध्रुबा नाथ ने बताया कि बैन की जा चुकी दवाओं की सप्लाई बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और कफ सिरप की 18,000 बोतलें जब्त कर ली। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही कई लोग मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि हम आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है। जांच के बाद जानकारी दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि जब्त की गई कफ सिरफ सेहत के लिए काफी हानिकारक होने की वजह से बैन कर दी गई थी। सरकार के प्रतिबंध के बावजूद भी भारी मात्रा में इन दवाओं की बिक्री जारी है।
Created On :   2 Jun 2018 10:45 AM IST