- Home
- /
- मनपा के और अधिकारियों पर गिरेगी...
मनपा के और अधिकारियों पर गिरेगी गाज!
डिजिटल डेस्क, अमरावती । पिछले दिनों 30 अक्टूबर को स्थानीय प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत के निचले माले पर स्थित राजदीप कलेक्शन की दुकान का स्लैब ढहने के मामले में मनपा के जोन नं. 2 के उपअभियंता सुहास चव्हाण और शाखा अभियंता अजय विंचुरकर का पुलिस ने इस घटना को लेकर दर्ज मामले में सह आरोपी के रूप में समावेश किया है। सोमवार को न्यायालय में सुनवाई के एक दिन पहले कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियंता को आरोपी बनाया है। जिससे मनपा के नगर रचना विभाग में सनसनी मची हुई है। स्थानीय जिला न्यायालय में इन दोनों अभियंताओं की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी पर फैसला नहीं हो पाया। कोतवाली पुलिस ने लिखित रूप में पांच पन्नों में अपना पक्ष रख दिया। लेकिन आरोपियों के वकील एड. प्रशांत देशपांडे ने पुलिस द्वारा दायर किए पक्ष पर अपना विचार रखने के लिए समय मांगा। न्यायालय ने इस मामले पर 2 दिसंबर को आगामी सुनवाई होनी है। मामले में कोतवाली पुलिस ने मनपा के जोन नं. 2 के उपअभियंता सुहास चव्हाण की शिकायत पर राजेंद्र लॉज के मालिक समेत राजदीप कलेक्शन के संचालक और लेबर कॉट्रैक्टर पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने मनपा के उपअभियंता सुहास चव्हाण और शाखा अभियंत अजय विंचुरकर से कुछ प्रश्न पूछे लेकिन उसका जवाब देने से पहले ही दोनों ने मनपा में वैद्यकीय अवकाश की अर्जी देकर दोनों गायब हुए थे।
इस मामले में आरोपियों ने अपना सहभाग होगा। इस डर से दोनों ने पिछले सप्ताह जिला न्यायाधीश मोडक की अदालत में गिरफ्तारीपूर्व जमानत की अर्जी दाखिल की। किंतु शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोतवाली पुलिस ने अपना पक्ष नहीं रखा था। जिससे सुनवाई सोमवार 28 नवंबर तक टल गई थी। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने अपना पक्ष रखा। किंतु आरोपियों के वकील एड. प्रशांत देशपांडे ने पुलिस द्वारा दाखिल किए गए "से" पर अपना पक्ष रखने समय मांगा। जिससे न्यायालय ने इस मामले पर सुनवाई अब शुक्रवार 2 दिसंबर को मुकरर की है।
Created On :   29 Nov 2022 2:36 PM IST