छत्तीसगढ़ में एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना!
By - Bhaskar Hindi |10 Jun 2021 10:20 AM IST
छत्तीसगढ़ में एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना!
डिजिटल डेस्क | राज्य के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे हल्के और घने बादल बेमेतरा 10 जून 2021 भारत मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में कही कही हल्के और कही कही गहरे बादल छाए हुए है। छत्तीसगढ़ में 11 एवं 12 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान बादलों की गरज और बिजली की चमक तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
Created On :   10 Jun 2021 2:47 PM IST
Tags
Next Story