- Home
- /
- अभी मानसून की शुरुआत नहीं, बुआई के...
अभी मानसून की शुरुआत नहीं, बुआई के लिए जल्दबाज़ी न करें किसान
डिजिटल डेस्क,वाशिम । जिले के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार 9 जून को हल्की बारिश की शुरुआत हुई है । इस दिन हुई बारिश वलवा की है और मानसून की बारिश अभी शुरु नहीं हुई है । राज्य में मानसून अब तक दाखिल न होने के कारण किसानों से बुआई की जल्दबाज़ी ना करने का आव्हान जिला प्रशासन की आेर से किया गया । मौसम विभाग के अनुसार जिले में 13 जून को हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है तो 22 जून से जिले में मानसून की बारिश शुरु होने का अनुमान है । इस कारण कृषि विश्वविद्यालय के संदेश के अनुसार 75 से 100 मिलिमीटर बारिश होने के बाद ज़मिन में 4 से 6 इंच गहराई में नमी का जाना आवश्यक है ।
किसान बुआई करने से पूर्व अच्छी बारिश होने के बाद ज़मीन में आवश्यक नमी निर्माण होने की जांच कर लें और उसके बाद ही बुआई करें । ज़मीन में नमी ना रहने पर बुआई के लिए जल्दबाज़ी की जाती है तो ज़मीन की उष्णता के कारण बोए गए बीज अंकुरित नहीं होंगे और किसानों पर दोबादा बुआई का संकट आन पडेंगा । इस कारण उनका समय के साथही आर्थिक नुकसान भी होंगा, जिसे टालने के लिए किसान बुआई को लेकर जल्दबाज़ी न करें । कुछ किसान कपास फसल की धूल और वाफ बुआई कर रहे है । लेकिन किसानों से किसी भी फसल की धूल, वाफ बुआई न करने, खरीफ मौसम की सभी फसलें ज़मिन में आवश्यक 4 से 6 इंच गहराई तक नमी आने के बाद ही बुआई करने का आव्हान भी किया गया है ।
Created On :   11 Jun 2022 3:39 PM IST