बस में चढ़ रही महिला के पर्स से रकम उड़ाई

Money stolen from the purse of a woman boarding the bus
बस में चढ़ रही महिला के पर्स से रकम उड़ाई
अमरावती बस में चढ़ रही महिला के पर्स से रकम उड़ाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दर्यापुर निवासी महिला अपने बेटे के साथ अमरावती आने के लिए दर्यापुर के बस स्टैंड पर खड़ी थी। 27 नवंबर की शाम 6.30 बजे के दौरान एसटी बस में चढ़ते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाकर उसकी पर्स से 10 हजार रुपए नकद राशि चुरा ली। महिला ने शिकायत में कहा कि बस में चढते समय काफी भीड़ रहने से इस भीड़ का फायदा उठाकर कोई अज्ञात व्यक्ति ने रकम चुरा ली। बस में चढते ही यह बात उसके प्रकाश में आई। महिला ने आसपास देखा लेकिन चोर का कहीं पर भी पता नहीं चला। शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

 
 
 

Created On :   1 Dec 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story