स्वास्थ्य सेवकों की वेतन वृद्धि के लिए मनसे ने किया कामबंद आंदोलन

MNS did a bandh movement for salary increase of health workers
स्वास्थ्य सेवकों की वेतन वृद्धि के लिए मनसे ने किया कामबंद आंदोलन
चंद्रपुर स्वास्थ्य सेवकों की वेतन वृद्धि के लिए मनसे ने किया कामबंद आंदोलन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा देनेवाले कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के प्रश्न पर दो माह से पत्राचार करने के बावजूद वेतन बढ़ोतरी नहीं होने से आखिरकार सभी कामगारों ने बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में रक्त के नमूने लेकर रिपोर्ट देनेवाले हिंद लैब के कर्मचारियों को निश्चित वेतन व भत्ता नहीं होने के चलते वेतन में ही पेट्रोल का खर्च कर काम करना पड़ रहा है। उन्हें पीएफ का भी लाभ नहीं है। अत्यल्प वेतन में बढ़ोतरी  करने की मांग करने के बावजूद वेतन नहीं बढ़ाया गया। जिले में करीब रक्त के नमूने लेनेवाले 200 कामगार पिछले 4-5 वर्ष से उक्त लैब कंपनी में कार्यरत है। 

कोरोना के दौर में भी इन्होेंने सेवा दी किंतु ठेका कंपनी द्वारा कोई लाभ नहीं दिया गया। ऐसे में दो माह पूर्व महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल बालमवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा आयुक्त, शल्य चिकित्सक व हिंद लैब के अधिकारी के पास शिकायत कर विविध मांगों का ज्ञापन दिया परंतु दो माह बीतने के बावजूद कोई निर्णय नहीं होने के चलते आखिरकार बुधवार से सभी कर्मचारियों ने मनसे के माध्यम से कामबंद आंदोलन शुरू किया है।   आनेवाले मंगलवार को हल निकालने का आश्वासन कंपनी प्रशासन ने दिया है। ऐसे में मंंगलवार तक काम बंद रखने की भूमिका कामगारों ने ली है। आंदोलन में मनसे जिलाध्यक्ष दिलीप रामेडवार, महिला सेना जिलाध्यक्ष सुनीता गायकवाड, प्रशांत कोल्हे, विवेक धोटे, कुलदीप चंदनखेडे, अक्षय चौधरी, प्रकाश नागरकर, मनोज तांबेकर, राज वर्मा, मयूर मदनकर, पीयूष धुपे, अर्चना आमटे, वर्षा भोमले आदि उपस्थित थे। 

Created On :   3 Jun 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story