अनियमित जलापूर्ति को लेकर विधायक ने प्रशासकीय अधिकारियों को लगाई फटकार

MLA reprimanded administrative officials for irregular water supply
अनियमित जलापूर्ति को लेकर विधायक ने प्रशासकीय अधिकारियों को लगाई फटकार
चंद्रपुर अनियमित जलापूर्ति को लेकर विधायक ने प्रशासकीय अधिकारियों को लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क,  वरोरा(चंद्रपुर)। शहर में हो रही अनियमित जलापूर्ति को लेकर विधायक प्रतिभा धानोरकर ने नगर परिषद में पहुंचकर प्रशासन जवाब पूछते हुए जलापूर्ति सुचारू रखने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देते हुए फटकार लगाई। पिछले दो महीनों से पूरे शहर में अनियमित जलापूर्ति होकर इसकी शिकायतें विधायक के पास पहुंच रही थी।  विधायक धानोरकर पदाधिकारियों के साथ नगर परिषद पर पहुंची। मुख्याधिकारी के साथ जलापूर्ति विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई। जलापूर्ति संदर्भ की समस्या शीघ्र हल कर वरोरा शहर में नियमित जलापूर्ति करने की सूचना दी। शहर की जलापूर्ति सुचारू रखने निधि की कमी नहीं पड़नें देने का आश्वासन दिया। नए पानी पंप खरीदी के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए का प्रस्ताव तत्काल पेश करने की सूचना दी। कई दिनों से लंबित नए विस्तारित जलापूर्ति योजना मंजूर करने की दृष्टि से शीघ्र उच्चस्तरीय बैठक लेकर योजना हल करने प्रयास करने की बात विधायक धानोरकर ने कहीं। इस अवसर पर मुख्याधिकारी गजानन भोयर, जलापूर्ति अभियंता लाड, पूर्व नगराध्यक्ष विलास टिपले, गजानन मेश्राम, राजू महाजन, छोटूभाई शेख, अनिल झोटिंग व अन्य पदाधिकारी तथा नगर परिषद के जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। 
 

Created On :   9 Nov 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story