मार्ग निर्माण में आने वाली समस्या निराकरण हेतु विधायक डॉ. पांडेय, श्री गडकरी से चर्चा करेंगे!

मार्ग निर्माण में आने वाली समस्या निराकरण हेतु विधायक डॉ. पांडेय, श्री गडकरी से चर्चा करेंगे!
मार्ग निर्माण मार्ग निर्माण में आने वाली समस्या निराकरण हेतु विधायक डॉ. पांडेय, श्री गडकरी से चर्चा करेंगे!

डिजिटल डेस्क | रतलाम भारतमाला परियोजना के तहत नई दिल्ली से मुंबई 8 लेन हाईवे निर्माण कार्य का अवलोकन करने केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को जावरा पहुंच रहे हैं। मार्ग निर्माण में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों के निराकरण हेतु विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय श्री गडकरी से विशेष चर्चा करेंगे। विधायक डॉ. पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का नया अध्याय शुरू करते हुए नई दिल्ली से मुंबई भारतमाला परियोजना को स्वीकृति देकर रतलाम जिले सहित मध्यप्रदेश को अनुपम सौगात दी है। भारतमाला की इस महत्वपूर्ण परियोजना के कार्य का अवलोकन करने सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी 16 सितंबर को जावरा पहुंच रहे हैं।

डॉ. पांडेय ने बताया कि 8 लाईन सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो रही सड़को व मार्गो के मरम्मत कराए जाने, सड़क निर्माण के समीप पर्याप्त पानी निकासी व्यवस्था किए जाने, निर्माण कार्य के अंतर्गत ग्राम लालाखेड़ा, भूतेड़ा, सादाखेड़ी, मिंडाजी गोठड़ा, मन्याखेड़ी आदि स्थानों पर निर्मित हो रहे अंडर ब्रिज निर्माण की चौड़ाई व ऊंचाई बढ़ाने, सड़क निर्माण के समीप खेतो में आने जाने के लिए सर्विस लेन बनाये जाने एवं अधिग्रहित भूमि के कृषकों के मुआवजे के निर्धारण में आ रही कठिनाई के निराकरण का आग्रह किया है।

Created On :   16 Sept 2021 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story