विधायक ने घाट पर पहुंचकर पकड़ी रेत तस्करी
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। चामोर्शी तहसील की वैनगंगा नदी से बड़ी मात्रा में किए जाने वाले अवैध रेत उत्खनन का पर्दाफाश विधायक डा. देवराव होली ने प्रत्यक्ष भेंट देकर किया। इससे रेत तस्करों में बड़ी खलबली बची हुई है। तहसीलदार, मंडल अधिकारी व स्थानीय पटवारी की अनदेखी के चलते रेत माफियाओं ने करोड़ों रुपए के रेत का अवैध उत्खनन कर उसका संग्रहण किया है। वहीं संग्रहण किए रेत की मनमाने दाम में बिक्री शुरू है। रात 12 बजे विधायक डा. देवराव होली ने स्वयं दोटकुली रेत घाट पर जाकर निरीक्षण करने पर, उक्त मामला सामने आया। उन्होंने राजस्व प्रशासन से रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा रेत तस्करी के बैंक खातों की जांच कर, उन पर मामले दर्ज करने की मांग की है।
, इसके लिए जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों की 5 दिन के भीतर जांच करें, अन्यथा अनशन करने की चेतावनी विधायक डा.देवराव होली ने प्रशासन को दी है। इस समय चामोर्शी के उपविभागीय अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, पटवारी, ग्रापं सदस्य भुवनेश्वर चुधरी, नलेश पोरटे, मधुकर बोधलकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   2 Feb 2023 3:32 PM IST