- Home
- /
- PM मोदी की रैली में शामिल होंगे...
PM मोदी की रैली में शामिल होंगे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ? अटकलों के बीच कैलाश विजयवर्गीय से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल के कोलकाता में रैली को संबोधित करने वाले हैं। इस रैली में मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हो सकते हैं। बीती रात बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से बेलगाचिया में मुलाकात की। बैठक में दोनों की बीच लंबी चर्चा हुई। इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन कोलकाता में PM मोदी के साथ एक मंच को साझा कर सकते हैं। मिथुन पीएम मोदी के भाषण से ठीक पहले एक छोटा सा भाषण भी दे सकते हैं।
अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दाँ के साथ लम्बी चर्चा हुई ।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 6, 2021
उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गद-गद हो गया । pic.twitter.com/1REwfpZNax
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मिथुन चक्रवर्ती राजनीति की तरफ रूख कर रही हैं। इससे पहले भी मिथुन राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। उन्हें टीएमसी ने राज्यसभा सांसद बनाया था। लेकिन शरदा चिटफंड कंपनी में नाम आने के बाद से उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उस समय ईडी इस मामले की जांच कर रही है। तब मिथुन ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये यह कहकर वापस लौटा दिए थे कि वे किसी का पैसा अपने पास नहीं कर सकते हैं।
खबर में खास
- बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मिथुन चक्रवर्ती
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा कर सकते हैं मंच
- पहले टीएमसी से राज्यसभा सांसद रहे चुके हैं मिथुन चक्रवर्ती
- कैलाश विजयवर्गीय ने कल मिथुन चक्रवर्ती से की थी मुलाकात
- शारदा चिटफंड घोटाले में आया था मिथुन का नाम
- इस घोटले के बाद छोड़ दी थी राजनीति
Created On :   7 March 2021 11:06 AM IST