मिशन ‘जय किसान’ से करेंगे जिले के कृषि क्षेत्र का कायाकल्प

Mission Jai Kisan will rejuvenate the agricultural sector of the district
मिशन ‘जय किसान’ से करेंगे जिले के कृषि क्षेत्र का कायाकल्प
पालकमंत्री मुनगंटीवार ने मिशन ‘जय किसान’ से करेंगे जिले के कृषि क्षेत्र का कायाकल्प

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर । चंद्रपुर जिले में कृषि के लिए भूमि, पानी की उपलब्धता, प्राकृतिक साधन संपत्ति सब पर्याप्त मात्रा में है। लेकिन उसका योग्य उपयोग या सुक्ष्म नियोजन नहीं होने से कृषि प्रगति नाममात्र है। इससे उबरने के लिए अब जिले में मिशन ‘जय किसान’ क्रियान्वित किया जाएगा और इसके माध्यम जिले के कृषि क्षेत्र का कायाकल्प करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, यह विचार पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने व्यक्त किए।  नियोजन सभागृह में कृषि विभाग की विस्तृत समीक्षा करते हुए वे बोल रहे थे। इस समय जिलाधिकारी विनय गौड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉन्सन, जिला अधिक्षक कषि अधिकारी भाऊसाहेब ब-हाटे, कृषि उपसंचालक रवींद्र मनोहरे, कृषि विज्ञान केंद्र के डा. विनोद नागदेवते, कृषि विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण दोडके आदि उपस्थित थे।  पालकमंत्री मुनगंटीवार ने कहा, किसानों  की समस्या हल करने के लिए स्वयं: काम करेंगे। इसमें कृषि विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी, किसान उत्पादक कंपनियों और किसानों के योगदान की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा, अगर कोई किसान सफल होना चाहता है, तो उसे सरकार और प्रशासन का सहयोग मिलना चाहिए।  पश्चिम महाराष्ट्र में पानी व भूमि कम होने के बावजूद आधुनिकता के बल पर उनकी खेती साल भर हरीभरी दिखती है। इसका अध्ययन कर योग्य नियोजन करंे। मोबाइल के माध्यम से कृषि तकनीक को डिजिटल रूप में किसानों तक पहुंचाएं।   किसानों के लिए हर तहसील स्तर पर किसान स्वास्थ्य मिशन शुरू किया जाए। कृषि एप विकसित कर सभी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिले इसका नियोजन करंे, ऐसे निर्देश पालकमंत्री ने दिए। बैठक में उपविभागीय कृषि अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी के साथ किसान प्रक्रिया उद्योग समूह के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। 

Created On :   15 Feb 2023 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story