- Home
- /
- धमतरी के रिजॉर्ट में बनी भूपेश...
धमतरी के रिजॉर्ट में बनी भूपेश सरकार को घेरने की रणनीति मिशन 2023, आदिवासी आरक्षण, शराबबंदी, धर्मांतरण, बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भाजपा चरणबद्ध चलाएगी आंदोलन
डिजिटल डेसक, रायपुर। भाजपा के बड़े नेताओं ने धमतरी के एक रिजॉर्ट में बैठ कर मिशन-2024 को लेकर न सिर्फ मंथन किया बल्कि भूपेश सरकार को सदन से लेकर सडक़ तक घेरने की रणनीति भी बनाई। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन की उपस्थिति भाजपा के करीब 25 बड़े नेताओं ने यहां दो-तीन सत्रों में चली इस गोपनीय बैठक में कई बड़े फैसले किए। अहम फैसला 2023 में दोबारा सत्ता में आने बस्तर में क्लीन स्वीप मारने का रहा। आदिवासी आरक्षण, शराबबंदी, धर्मांतरण, बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने का भी फैसला किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को चुनावी रोड मैप तैयार करने के लिए भी कहा गया है। दोनों नेता जल्दी ही अलग-अलग संभागों में इस संबंध में बैठक करेंगे, इसके बाद एक रिपोर्ट बनाकर जामवाल समेत केंद्रीय नेताओं को सौंपेंगे।
आज से होगी आंदोलनों की शुरूआत
शुरूआत शनिवार 8 अकटूबर से चक्का जाम आंदोलन के जरिये की जाएगी। 8 अक्टूबर को चक्काजाम कार्यक्रम बस्तर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में होगा और आंदोलन की आवाज होगी ‘आदिवासी आरक्षण’। दरअसल यह हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण पर लगाई गई रोक के मुद्दे को भाजपा सियासी तौर पर भुनाने की तैयारी है। इन्हीं आंदोनों में आगे बाकी मुद्दे भी जुड़ते चले जाएंगे।
11 नवंबर को होगा बड़ा आंदोलन
भाजपा सांसद सरोज पांडेय की अगुवाई में भाजपा की महिला नेताओं का बड़ा आंदोलन तय किया गया है। महिलाएं, शराबबंदी, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नवंबर को बिलासपुर से हल्ला बोल रैली निकालने वालीं थीं। 1 नवबर से प्रदेश में रा’योत्सव शुरू होने जा रहा है इसे देखते हुए यह कार्यक्रम को अब 11 नवंबर को किया जाएगा।
बड़ा बदलाव भी संभव
छत्तीसगढ़ भाजपा में बड़े बदलाव करने के लिए चर्चा में आए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल एक बार फिर प्रदेश भाजपा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं। बैठक में इस पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रदेश के लगभग 22 जिलों में भाजपा के जिला अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। ऐसा नए चेहरों को मौका देने किया जाएगा। जमवाल इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष जैसे चेहरों को बदल चुके हैं ा प्रदेश महामंत्री, मीडिया विभाग, भाजयुमो जैसे घटकों में भी नए चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है।
Created On :   7 Oct 2022 11:18 PM IST