चंद्रपुर जिले के प्रदूषण को लेकर विस में दी गई भ्रामक जानकारी

Misleading information given in Vis regarding pollution of Chandrapur district
चंद्रपुर जिले के प्रदूषण को लेकर विस में दी गई भ्रामक जानकारी
ग्रीन प्लानेट सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश चोपने ने लगाया आरोप चंद्रपुर जिले के प्रदूषण को लेकर विस में दी गई भ्रामक जानकारी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । नागपुर के विधानसभा अधिवेशन में चंद्रपुर के प्रदूषण की गंभीरता पर क्षेत्रीय विधायक किशोर जोरगेवार द्वारा पूछे सवाल के जवाब में प्रदूषण नियंत्रण मंडल और जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री को दी जानकारी अधूरी और भ्रामक होने का आरोप ग्रीन प्लानेट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश चोपने ने लगाया है। प्रशासन द्वारा 2005-06 में बनाई गई स्वास्थ्य रिपोर्ट, 2017 में अस्पताल से सूचना अधिकारी से मिली जानकारी और चंद्रपुर शहर के वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्य योजना में सच्चाई को छुपाने की कोशिश की गई है। जवाब में कहा गया है कि प्रदूषण नहीं है। शहर में और किसी को बीमारी नहीं है |  महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आकड़ों के अनुसार 2021 में चंद्रपुर के 365 में से 234 दिन प्रदूषित श्रेणी में थे। इसकी वजह से सेपी निर्देशांक 76.41 अत्यंत प्रदूषित श्रेणी में रहा है। पिछले साल सावरकर चौक पर कृत्रिम हृदय लगाकर भयानक प्रदूषण की हकीकत सामने आई थी। चंद्रपुर के डॉक्टरों ने प्रदूषण आधारित बीमारियों का अध्ययन कर प्रदूषण से मौत की हकीकत सामने लायी थी किंतु सभागृह और जनता को सही जानकारी न देकर भ्रामक जानकारी से गुमराह किए जाने का दावा चोपने ने यहां जारी विज्ञप्ति में किया है। 
 

Created On :   23 Dec 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story