- Home
- /
- पुणे में बदमाशों ने पुलिस टीम पर...
पुणे में बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की
- यह घटना रात 11.30 बजे के बाद की है
डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार देर रात हत्या के एक मामले में वांछित तीन बदमाशों ने उन्हें पकड़ने आई पुलिस टीम पर गोलीबारी की। इस टीम की अगुवाई पिंपरी छिनवाद पुलिस आयुक्त कृष्णा प्रकाश कर रहे थे।
पुलिस उपायुक्त मंचक इप्पर (जोन एक) ने बताया कि यह घटना रात 11.30 बजे के बाद की है और छाकन से 35 किलोमीटर दूर इन बदमाशों के एक जंगल में छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद इनकी धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
उन्होंने आईएएनएस को बताया कि इस टीम की अगुवाई पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त कर रहे थे और जैसे ही ये वहां पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी गोलीबारी की और लगभग आंधे घंटे तक हुई गोलीबारी में पुलिस ने इन तीनों को दबोच लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन तीनों ने शनिवार को एक स्थानीय गैंगस्टर योगेश आर जगताप की गोली मार कर हत्या कर दी थी और इसके बाद से ये तीनों फरार थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच के लिए चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   27 Dec 2021 11:46 AM GMT