मंत्री कराएंगे डेंगू मरीजों का निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज

Minister will provide free treatment of dengue patients in private hospital
मंत्री कराएंगे डेंगू मरीजों का निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज
मध्य प्रदेश मंत्री कराएंगे डेंगू मरीजों का निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज

डिजिटल डेस्क, भोपाल । राजनीति में ऐसे नेताओं की संख्या कम है जो जनता के दुख दर्द में साथ खड़े नजर आते हैं, ऐसे नेताओं में शुमार हैं मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव। वे अपने क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के निदान के लिए सरकारी नहीं, निजी स्तर पर मदद करने में पीछे नहीं रहते। अब उन्होंने अपने क्षेत्र के डेंगू पीड़ित मरीजों के निशुल्क उपचार की एक सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में व्यवस्था की है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और यहां से लगातार आठ बार निर्वाचित हुए हैं। वर्तमान में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में डेंगू तेजी से फैल रहा है और मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा, ऐसा ही कुछ हाल रहली विधानसभा क्षेत्र का है।

गोपाल भार्गव के पुत्र और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने बताया है कि बीते रोज वह एक गांव गए थे तो वहां डेंगू से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली। साथ ही कई लोगों के बीमार होने का भी पता चला। ग्रामीणों ने बातचीत में इस बीमारी के इलाज पर बहुत ज्यादा खर्च होने की बात कही, तो मन में यह विचार आया कि क्यों न मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जाए, क्योंकि विपत्ति के समय ही तो अपनों के साथ खड़ा होना होता है, जिस पर पिता गोपाल भार्गव से चर्चा की। अभिषेक आगे बताते हैं कि पिता से मिले निर्देश के आधार पर उन्होंने सागर के एक अस्पताल जो कि निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है वहां वार्ड आरक्षित कराया है। इस वार्ड में रहली विधानसभा क्षेत्र के डेंगू पीड़ित लोगों का उपचार हो रहा है। मरीज से अस्पताल कोई राशि नहीं लेगा समस्त राशि का भुगतान मंत्री गोपाल भार्गव की ओर से किया जाएगा।

राज्य में गोपाल भार्गव की पहचान ऐसे राजनेता की बन चुकी है जो अपने क्षेत्र की जनता का ख्याल रखने में अव्वल है। वे अपने विधानसभा क्षेत्र में हर साल कन्याओं के निशुल्क विवाह कराते हैं, इस क्षेत्र में जरुरतमंदों को अस्थि विसर्जन आदि के लिए निशुल्क वाहन सुविधा मिलती है, इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना काल में एक निजी अस्पताल शुरू किया था जिसमें लोगों को निशुल्क उपचार मिला था। मंत्री की इस पहल पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, क्या प्रदेश की शिवराज सरकार फेल हो गई है, जो प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव खुद की विधानसभा क्षेत्र के लोगों का प्राइवेट अस्पताल में डेंगू का फ्री इलाज करा रहे है। पहले कोरोना में खुद की तनख्वाह से डॉक्टर रखने का विज्ञापन दिया और अब ये क्या। मंत्रीगण खुद ही सरकार की पोल खोल रहे हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   26 Oct 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story